क्या राम मंदिर निर्माण में आपने अपनी भागीदारी निभा ली!
जरूरी नहीं कि आपकी राशि करोड़,लाख,हजार या सैंकड़ा की हो आप दस रुपए की राशि से भी यह पुण्य अर्जित कर सकते है।
आप अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर अपनी राशि का समर्पण कीजिए।
बहुत सारे ऐसे उदाहरण मिले है जिनके पास धन नहीं है पर राम के लिए मन बड़ा है और उनकी दस दस रुपए की राशि का भी मोल करोड़ों की राशि से बड़ा है।
गुलाबी नगरी जयपुर के वार्ड नंबर 127से आई ये तस्वीरे गवाह है कि लोगों की श्रद्धा आस्था का मन कितना बड़ा है। इस लिंक को क्लिक करके वीडियो को पूरा सुनिए और लोगों की प्रेरणा भी बनिए।
गुलाबी नगरी के सफाई कर्मचारियों की भावना का यह योगदान पूंजीपतियों के करोड़ों के योगदान से भी कहीं बड़ा है।
हम सब इनका अभिनंदन करते है और वार्ड 127 की पार्षद जयश्री गर्ग जी को भी साधुवाद बनता है।
वीडियो को लाइक,शेयर व चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिए।
संजय सनम
7278027381
टिप्पणियाँ