फर्स्ट न्यूज(संजय सनम)
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह के साथ करीब 1घंटे लंबी चली मुलाकात राजस्थान में भाजपा पार्टी व संगठन के नेताओ मे न सिर्फ चर्चा बल्कि अंदर ही अंदर सरदर्द भी बन सकती है।
यद्धपि कहने को यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है पर 1घंटे की मुलाकात विधानसभा सत्र के ठीक पहले शिकवों शिकायत का हिस्सा भी अंदरखाने से कहीं जा रही है।
वसुंधरा राजे अब 10फ़रवरी से पहले जयपुर आ सकती है और उनके आने से उनके सुस्त खेमे में अब राजनीतिक हलचल बन सकती है।
1घंटे की यह मुलाकात राजस्थान भाजपा संगठन में वसुंधरा को नजरंदाज करने की कोशिश पर भी बड़ी प्रतिक्रिया बन सकती है।
टिप्पणियाँ