रिश्वत की आरोपी पिंकी मीणा जज से शादी रचाएगी।


शादी के लिए मिली बेल....शादी के बाद आना पड़ेगा जेल

फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क:

पहली बार में ही RAS की प्रतिस्पर्धा को पास करने वाली लेकिन वर्तमान में दौसा  में हाईवे बनाने वाली कम्पनी से 10 लाख की रिश्वतलेने की आरोपी एसडीएम पिंकी  मीणा 16फ़रवरी को जज से शादी करने वाली बताई जाती है और शादी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति इंदरजीत सिंह जी ने उन्हे 10दिन की सशर्त जमानत प्रदान की है।अर्थात शादी के लिए पिंकी मीणा जी को बेल मिली है पर 10दिन के बाद पुनः जेल में ही आना पड़ेगा।

 गौरतलब है कि ACB ने 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा SDM पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत लेने की शिकायत पर बांदीकुई SDM पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों SDM ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत की मांग की थी।

पिंकी मीणा   पिछले 25दिनों से  जयपुर की घाटगेट जेल में अपनी सजा के रूप में बन्द थी।

  अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पिकी मीणा को महिला जेल के गेट की बजाय सेंट्रल जेल के मेन गेट से बाहर निकाला गया। उनके परिवार के लोग उन्हें लेने आए थे। वे जयपुर से चौमू के चिथवाड़ी में अपने गांव के लिए रवाना हो गईं। पिंकी को शादी के पांच दिन बाद यानी 21 फरवरी को सरेंडर करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।




टिप्पणियाँ