यात्रियों को झांसा देकर स्मार्ट फोन उड़ाने वाली महिलाए पकड़ी गई।

अब पटना में नहीं गुम होंगे स्मार्ट फोन...गिरोह पकड़ा गया।

फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क:

(सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाओं ने जीआरपी, व आरपीएफ को परेशान कर रखा था।दो महिलाओं व एक पुरुष का शातिर गिरोह रेल स्टेशन पर यात्री बन कर घूम घूम कर स्मार्ट फोन को निशाना बनाता था और फिर दूसरे गिरोह को इनको सस्ते दामों में बेच दिया करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गिरोह की दो महिलाएं भोपाल की बताई जा रही है इनकी पहचान रीना और कोली के रूप में हुई है ये महिलाएं पुरुष यात्रियों को अपनी अदा अंदाज व बातो ही बातो मे झांसे देकर मोबाइल उड़ा कर अपने आसपास गिरोह के पुरुष साथी बजरंगी को सौंप दिया करती थी।बजरंगी की पहचान फैजाबाद निवासी के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के वक्त इनके पास 6 स्मार्ट फोन बरामद हुए है।बताया जाता है कि 10फोन चुराए जाने के बाद ये दूसरे गिरोह को सस्ते दामों में बेच देती थी और ये स्मार्ट फोन फिर बिहार प्रदेश के बाहर जा कर अन्यत्र बिकते थे।

पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है जिनके पास  चोरी के ये मोबाइल बिकने के लिए जाते थे।

कुल मिलाकर पटना स्टेशन पर अब यात्रियों के मोबाइल इस गिरोह के पकड़ में आने के बाद सुरक्षित हो गए है।


टिप्पणियाँ