ममता ने ओवैसी का नाम लेने पर एंकर को डांट दिया

ओवैसी के नाम से क्यों भड़क गई ममता! ऐसे लोगों का नाम आप क्यों लेते हो!

नेगेटिव पब्लिसिटी से बचिए....कभी कभी पॉजिटिव हो जाती है।

फर्स्ट न्यूज:संजय सनम


बंगाल के चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक ममता बनर्जी की सत्ता का प्रमुख आधार है अब अगर कोई इस आधार पर प्रहार करे तो भला ममता को यह कैसे सहन हो सकता है!

एआईआईएम के ओवैसी ने बिहार के चुनाव परिणामों में अपनी उपस्थिति से जिस तरह महागठ बन्धन को सत्ता तक आते आते रोक दिया और नीतीश कुमार एक बार फिर सीटों की गणित से बिहार में सरकार बनाने में सफल हो गए उसे देखकर भाजपा विरोधी हर राजनीतिक दल ओवैसी की उपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहे और ममता के लिए तो बंगाल में ओवैसी की उपस्थिति उनकी सत्ता प्राप्ति के मार्ग में सबसे बड़ा रोड़ा है तब भला ममता ओवैसी का नाम अपने सामने कैसे सहन कर सकती थी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में ममता से जब सवाल पूछे जा रहे थे तब एंकर ने ओवैसी के आने से मुस्लिम वोट बैंक के समीकरण का एक सवाल क्या पूछ लिया कि ममता एंकर पर ही लगभग  भड़क गई और ओवैसी का नाम तक लेने से उन्होंने एंकर को रोक दिया।
ममता ने एंकर को कहा कि ऐसे लोगों का नाम ले लेकर उनकी नेगेटिव पब्लिसिटी आप क्यों करते हो!क्योंकि कई बार नेगेटिव पब्लिसिटी फिर ऐसे लोगों के लिए पॉजिटिव होकर लाभ दे देती है।

टिप्पणियाँ