राहुल गांधी के रूपनगढ़ की ट्रैक्टर रैली में सचिन पायलट को जिस तरह से दरकिनार किया गया था उससे पायलट समर्थक रोष में है और वे राहुल को सचिन पायलट की लोकप्रियता का जवाब देने का मिजाज बना चुके है।
शायद तभी सचिन पायलट कल शुक्रवार को किसान महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाले है।कोटखावदा की किसान महापंचायत में पायलट समर्थक विधायक सोशल मीडिया के साथ जयपुर, दोसा, टोंक के ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा करके किसानों की बड़ी भीड़ जुटा कर राहुल गांधी व अशोक गहलोत को करारा जवाब देना चाहते है।
यद्धपि सचिन पायलट ने इस सभा में आने के लिए अशोक गहलोत को भी आमंत्रण दिया है पर संभावना गहलोत के शिरकत की नहीं लग रही।
अब इसको राजस्थान की राजनीति में पायलट का राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है और पायलट व उनके समर्थक भारी भीड़ जुटाने में अगर सफल हो गए तो कांग्रेस के लिए स्थिति जटिल हो सकती है।
किसान आंदोलन में पायलट की सक्रियता उनके लिए भारी जन समर्थन जुटा सकती है और यह पायलट के खेमे से राहुल व गहलोत को जवाब हो सकता है।
टिप्पणियाँ