नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से पेट्रोल खरीदने नेपाल जा रहे भारत के लोग।

फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क:स्त्रोत - सोशल मीडिया


भारत और नेपाल का तुलनात्मक विवेचन हिन्दू संस्कृति व वहां के मंदिरो से तो की जा सकती है पर और कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां भारत की नेपाल से तुलना की जा सके।

पर इन दिनों यह तुलना पेट्रोल की भारत में बढ़ती कीमतों की वजह से हो रही है क्योंकि नेपाल में पेट्रोल की दर भारत से करीब 20 से 22 रुपए प्रति लीटर कम बताई जा रही है अर्थात भारतीय सीमा में जो डीजल करीब 81 रुपए  है वो नेपाल में भारतीय रुपए के अनुसार करीब 59 - 60 रुपए प्रति लीटर है।कुछ ऐसा ही अंतर पेट्रोल की दर में भी बताया जा रहा है इसलिए नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांव के लोग नेपाल जाकर पेट्रोल भर कर आ रहे है।

यह सवाल तो वाजिब है कि महंगाई का आंकड़ा भारत की तुलना में नेपाल में कम क्यों है।जब नेपाल कम कीमत पर पेट्रोल बेच पा रहा है तो भारत क्यों नहीं!



टिप्पणियाँ