तांत्रिक को सरे आम तलवार से काट दिया।दर्दनाक घटी घटना।

फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क(स्रोत:सोशल मीडिया)

दो बाइक सवार युवकों ने तांत्रिक को तलवार से काटकर मार दिया। 

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में यह दर्दनाक घटना शुक्रवार को घटी बताई जाती है।

 करीब 50 वर्षीय तांत्रिक सूफी आस मोहम्मद तंत्र के साथ फलो की मंडी में भी काम करता था तथा ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन  पोषण करता था।

हत्यारो ने घटना को अंजाम देने से पहले गांव वालो को भी खुली चुनौती दी कि अगर कोई बीच मे आया तो उसका भी वो ही अंजाम होगा।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

इलाके में फेल गई उत्तेजना,गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया।आसपास का बाजार भी हुआ बन्द।

मौके पर पहुंची पुलिस ने  गुस्साए लोगो को हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए इस घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखी।




टिप्पणियाँ