अभिनेता से सांसद बने रवि किशन की फिसली जुबान...योगी ने अपना सर पकड़ लिया

गोरखपुर में मरने वाले सीधे स्वर्ग जायेगे....अंतिम संस्कार में जलते वक्त भी आनंद आएगा:रवि किशन
फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क;
अभिनेता से सांसद बने भाजपा के युवा नेता रवि किशन ने गौरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गोरखपुर के विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की सराहना की वहा तक तो बात ठीक थी पर जब आगे बोले तब जुबान ऐसी फिसली की मंच पर आसीन लोग आश्चर्य से हंसने लगे और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने तो अपना सर ही पकड़ लिया।
जब रवि किशन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राप्ती घाट पर मरने वाला सीधा स्वर्ग जाएगा और अंतिम संस्कार के समय जलने पर आंनद आएगा।
अब कोई रवि किशन को यह बताए कि मरने के बाद जलने से आनंद की अनुभूति की बात उनके जेहन में कहा से आई.....क्या उनके पास कोई ऐसा ठोस अनुभव है या फिर किसी धर्मग्रंथ में  ऐसा लिखा है!
इस तरह की बयानबाजी मंचो की गरिमा ख़तम करती है।क्या अभिनेता से सांसद होने का मतलब यह हो जाता है कि आप जो चाहें कह दे अर्थात मौत से भी मजाक !


टिप्पणियाँ