अब यह महफ़िल तेरे काम की नहीं रही! राहुल ने सचिन को जता दिया!

राहुल ने दिया सचिन को झटका!
क्या पार्टी नेतृत्व पर गहलोत का पलड़ा भारी!
क्या सचिन के पर कतर रहे है गहलोत!
क्या कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व गहलोत के सामने सरेंडर!
फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क:
राहुल की रैली ने राजस्थान कांग्रेस में युवा कद्दावर और अशोक गहलोत के घोर विरोधी नेता सचिन पायलट को राहुल के  माध्यम से नजरंदाज करवा करके अशोक गहलोत ने अपना वजन बता दिया है!
राजस्थान के पीलीबंगा में आयोजित किसान रैली में राहुल के करीब अशोक गहलोत बैठे पर राजस्थान की राजनीति में उनके घर से मजबूत विरोधी श्री सचिन पायलट उस मंच पर बैठे तो जरूर थे पर राहुल से बहुत दूर उनको स्थान मिला और इस आयोजन में राहुल गांधी ने साफ साफ अशोक गहलोत के साथ अपनी नजदीकी दिखाकर सचिन पायलट को संदेश भी दे दिया क्योंकि सचिन को इस जनसभा में बोलने का भी अवसर नहीं दिया गया।




राहुल गांधी को मंच पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने किसानों की ओर से हल भेंट किया. इस दौरान भी पायलट शामिल नहीं थे. राहुल गांधी के मंच पर आने से पहले स्थानीय नेताओं ने किसानों को संबोधित किया।

सचिन पायलट की यह उपेक्षा क्या पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनको साफ संदेश नहीं है कि उनके ओर अशोक गहलोत के बीच पार्टी को अगर कुछ चुनना पड़े तो पार्टी अशोक गहलोत का ही हाथ थामेगी।
बताया जाता है कि इस बार राहुल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को अपने दाएं बाए रखकर दोनों के हाथो को अपने हाथ में लेकर जो एकता बताने की कोशिश करते थे  वो भी नहीं की गई।
गौरतलब है कि इन दिनों सचिन अपना शक्ति प्रदर्शन किसान रैली के बहाने कर रहे थे और राहुल के मंच पर उनको बोलने का अवसर न मिलना सचिन पायलट को क्या पार्टी की तरफ से संदेश नहीं जा रहा।

टिप्पणियाँ