क्या मैडम आक्रामक अंदाज में राजस्थान आ रही है!
क्या राजस्थान भाजपा की कमान फिर मैडम के हाथ आ रही है!
राजस्थान भाजपा में यह घमासान क्या गुल खिलाएगा?
फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
राजस्थान भाजपा में वर्तमान नेतृत्व श्री सतीश पूनिया गुट पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के वफादार विधायक व पूर्व विधायक खुले रूप से अक्षमता का आरोप लगाकर वसुंधरा राजे के हाथो मे कमान देने की बात कर रहे है।
कोटा जिसको भारतीय जनता पार्टी का अभेद दुर्ग समझा जाता था वहां पर कांग्रेस के बोर्ड गठन की वजह से इन आरोपों में नुकीली धार भी आ गई है।
इन चुनाव परिणामों ने बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वफादार विधायकों सहित भाजपा नेताओं के एक समूह ने हाडौती क्षेत्र में हुए नुकसान के लिए पार्टी के राज्य संगठन को जिम्मेदार ठहराया है।
कुछ दिन पूर्व में वसुंधरा राजे की अमित शाह जी से हुई लंबी चर्चा को लोग राजस्थान भाजपा की आंतरिक लड़ाई में वसुंधरा के आक्रामक तेवर के रूप में देख रहे है।
पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यह अच्छी तरह से जानता है कि राजस्थान में बिना वसुंधरा को खुश रख कर यहां सत्ता के शीर्ष पायदान तक नहीं पहुंचा जा सकता इसलिए केंद्रीय नेतृत्व वसुंधरा को नाराज करने का जोखिम नहीं उठा सकता और यह बात वसुंधरा राजे के लिए सबसे बड़ा तुरुप का इक्का बनती नजर आ रही है।
वर्तमान नेतृत्व कहीं न कहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं पर वो पकड़ रख पाने में भी सफल कम हुआ है और वसुंधरा समूह के वफादारों को अपना बनाने में फिसड्डी साबित हुआ है इसकी वजह से जो असंतुष्ठ है वे उधर ही खड़े है और मैडम के राजस्थान में सक्रिय होने का इंतजार कर रहे है।
कुछ निर्दलीय बन कर चुनावी ताल ठोकने वालो को मैडम की वापसी से भी उम्मीद है कि मैडम उनको पार्टी में सम्मान सहित जगह दे देगी क्योंकि उनकी लड़ाई कहीं न कहीं वहीं से थी जहां मैडम की है।
इस वीडियो क्लिप को सुनिए और राजस्थान में भाजपा के आंतरिक घमासान की गंभीरता को समझिए।
टिप्पणियाँ