फर्स्ट न्यूज:संजय सनम
राजस्थान प्रदेश भाजपा में भले ही अंदर घमासान चल रहा है पर प्रदेश के कई नेताओं के नाम पश्चिम बंगाल को फतह करने के मिशन में मुख्य जिम्मेदारी पर है।
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में काफी दिनों से राजस्थान में जोधपुर के सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बाद अब जयपुर ग्रामीण के सांसद युवा राज्यवर्धन राठौर का नाम भी पार्टी की उस सूची में जुड़ गया बताया जा रहा है।
प्रदेश में अपनी वापसी की जोर आजमाइश करने वाली तेज तर्रार वसुंधरा राजे सिंधिया भी बंगाल चुनाव के वक्त एंट्री कर सकती है।
राज्यवर्धन सिंह राठौर के जिम्मे रणनीति के साथ कुछ सीटों पर फोकस करते हुए निर्णय लेने का अधिकार बताया जा रहा है।
गजेंद्र सिंह शेखावत बंगाल मिशन में अपनी अहम भूमिका काफी दिनों से अदा कर रहे है।
राजस्थान की उठापटक में वसुंधरा राजे सिंधिया के विकल्प के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राज्यवर्धन सिंह राठौर का नाम भी आने वाले भविष्य में देखा जा रहा है।
यद्धपि गुलाबचंद कटारिया,राजेंद्र राठौड़ भी उम्मीदवारी रूप में दिख रहे है पर इतनी आसान राह फिर भी किसी की नहीं लगती क्योंकि वसुंधरा राजे को चुनौती नामुमकिन नहीं तो भी मुश्किल भरी राह तो कम नहीं लगती।
केंद्रीय नेतृत्व क्या बंगाल चुनाव में राजस्थान की गोटियां भी धीरे से सरकाने की कोशिश कर रहा है अब यह सवाल भी महत्वपूर्ण है।
टिप्पणियाँ