क्यों गिर रहा है सोना!
ज्योतिष की नजर से भी सोने में गिरावट के संकेत बने हुए....
फर्स्ट न्यूज :संजय सनम
जो सोना अगस्त 2020 में अपनी तेजी की उस मस्त चाल में था अर्थात चढ़ते भावों के शबाब में था अपने पूरे रबाब में था वो सोना सरकते सरकते लगातार नीचे क्यों आ रहा है।
https://amzn.to/2M0aC3Y
निवेश में सबसे अधिक सुरक्षित माने जाने वाले सोने के रिटर्न की अगर इन दिनों का आंकलन करे तो एक सप्ताह का यह नकारात्मक 3.1% बताया जा रहा है और एक माह का यह करीब 5%तक नकारात्मक आ गया है।
यद्धपि एक साल का आंकलन किया जाए तो यह सकारात्मक 12.3%और 3वर्ष का करीब 51% सकारात्मक रहा है।
https://amzn.to/2M0aC3Y
2020अगस्त में जो सोना करीब 56हजारी हो गया था अब वही सोना करीब 47 -48 के बीच चल रहा है।
सोने के बाजार में मंदी के कारण विश्लेषकों की नजर में कई हो सकते है भारत सरकार के बजट में ड्यूटी में राहत भी एक कारण बताया जाता है पर मुख्य बात अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक टिप्पणी से वहां ट्रेज़री यील्ड बढ़ने से भी जुड़ी बताई जाती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति के 1.9 अरब डालर के प्रोत्साहन पैकेज को भी लेकर शेयर बाजार तेज है और सोने में दबाव है।
अगर ज्योतिष विश्लेषण की तरफ देखे तो मेरा आंकलन यह कहता है गुरु ग्रह सोने का कारक ग्रह है और वो अभी शनि के साथ अपनी नीच राशि में संचरण कर रहा है।गुरु ग्रह का संचरण आने वाले दिनों में तेजी तभी ला सकता है जब वो वक्रीय चाल से चलना शुरू कर दे।
टिप्पणियाँ