राष्ट्रपति अंकल मेरी मां को माफ कर दो - 12 वर्ष के बेटे ताज ने की भावनात्मक गुहार।

फर्स्ट न्यूज कार्यालय डेस्क,:
अपनी मां को बचाने के लिए 12वर्ष के बेटे ने राष्ट्रपति से की याचना।
अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के 7सदस्यों को बेरहमी से मारने की गुनहगार है शबनम।
कभी भी आ सकता है डेथ वारंट। मथुरा में हो सकती है फांसी
आजाद भारत के इतिहास में किसी महिला को फांसी की यह पहली घटना।
शबनम की अपने 12वर्षीय बेटे से जेल में हुई मुलाकात।
शबनम फफक फफक कर रो पड़ी,बेटे को बार बार चूमा और कहा कि तुम पढ़ लिख कर अच्छे इंसान बनना।
मुझे याद मत करना मै तुम्हारी बुरी मां हू।

टिप्पणियाँ