आखिर जय श्री राम का नारा ममता को चिढ़ाता क्यों है!
संजय सनम(फर्स्ट न्यूज)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की125 वी जन्म जयंती का भव्य आयोजन कोलकाता के विक्टोरिया मैदान में 23जनवरी 2021को आयोजित हुआ और इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ व बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी की विशेष उपस्थिति थी।
जब ममता दीदी के उद्बोधन की बारी आई और वे माइक तक आ रही थी उसी वक्त जय श्री राम के नारे का उद्घोष भीड़ से हुआ और ममता जी ने अपना संयम खो दिया और अपने उद्बोधन में भीड़ को फटकार लगाते हुए बोली कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम है तथा किसी को बुलाकर इस तरह अपमानित नहीं करना चाहिए।
अब चर्चा इस बात की है कि जय श्री राम के नारे से ममता अपमानित क्यों महसूस करती है!
क्या अल्पसंख्यक वोटों को खुश करने के लिए ममता ने यह आक्रोश दिखाया क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव मै भी ममता ने अपने काफिले के सामने जय श्री राम का उद्घोष लगाने वाले को अपनी गाड़ी से उतरकर न सिर्फ डांट लगाई थी वरन कुछ की गिरफ्तारी भी हुई थी और इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ममता के चुनावी समीकरण पूरी तरह से गड़बड़ा गए थे।
अब ममता के पास स्थिति बड़ी जटिल है क्योंकि अप्रैल मै संभावित विधानसभा चुनाव में ममता चक्रव्यूह में फंसी हुई लग रही है और उनके अपने ही लोगों की बगावत ममता को भारी पड़ रही है।अल्पसंख्यक वोट भी अब एक मुश्त उनके पास नहीं रहे पर ममता अब भी नहीं समझी कि जय श्री राम के नारे से भाजपा समूचे देश में एक छत्र राज कर रही है और इसके विपरित विरोध करने से ममता की नैया डूब रही है।
अब एक बार फिर जय श्री राम के नारे पर ममता का संयम भाजपा की राह आसान कर गया है।
इस वीडियो को सुनिए और राजनीतिक घमासान को समझिए..https://youtu.be/LbXdGyPXo_0
टिप्पणियाँ