फिल्मवाले वेब सीरीज हिन्दू आस्थाओं के साथ ही खिलवाड़ क्यों करती है।
फर्स्ट न्यूज (संजय सनम)
इसका मतलब यह नहीं कि ये लोग जो सनातन संस्कृति के साथ कर रहे है इनको अन्य धर्मो के साथ भी ऐसा करना चाहिए...इस शीर्षक को देने का अभिप्राय सिर्फ इतना है कि क्या उदारवादी होने की वजह से ये लोग हिम्मत करते है।यह कोई पहली बार नहीं अतीत के पृष्ठ भी गवाह बन कर खड़े है...पी के, पद्मावती के विवाद को हुए कोई दशक नहीं बीता...पर एक के बाद एक घटनाए इस बात का सवाल तो करती ही है आखिर क्यों ये सनातन संस्कृति के साथ ऐसा खिलवाड़ बार बार कर रहे है।
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=tf_til&ad_type=product_link&tracking_id=firstnews2013-21&marketplace=amazon&region=IN&placement=B07TXZBPCN&asins=B07TXZBPCN&linkId=854018baf3f059496cfeaed3dd9e3a73&show_border=true&link_opens_in_new_window=true&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=d470cf">
</iframe>
आखिर सेंसर वाले लोग बैठकर वहां क्या कर रहे है! सबसे पहले तो उनको ही रोक देना चाहिए.....क्या सब जगह मिली भगत है।धन कमाने की ललक में सारे आदर्श क्या ख़तम कर दिए है।
इस तरह के प्रकरणों में सामूहिक विरोध,प्रतिबन्ध जनता क्यों नहीं लगाती! क्या सरकार के सामने कड़ी कार्रवाई करने की कोई खास जगह नहीं है जिससे डर कर भविष्य में कोई ऐसी गलती ही नहीं करे।
सुनिए यह विडियों....आपके मन की आवाज भी इसमें हो सकती है।अगर बात सच्ची लगे तो फिर आप अपने तक ही मत रखिएगा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाइए और कमेंट बॉक्स में अपने विचारो से भी अवगत कीजिएगा।
टिप्पणियाँ