एलायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर का रक्तदान शिविर
लायंस क्लब ऑफ हावड़ा ग्रेटर द्वारा हावड़ा के बांधाघाट के समीप सलकिया सुभाष संघ ,लायंस क्लब आकांक्षा के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी प्रकाश किल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में क्लब के अध्यक्ष संजय सिंगला जी ,सचिव संदीप चौधरी ,अनिल टेब्रीवाल,प्रकाश किला शंभू मोदी नवीन अग्रवाल ,अजीत गुप्ता ,राजकुमार खेमका, प्रवीण चौधरी ,दामोदर तोड़ी,संस्थापक श्याम अग्रवाल ,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि शंकर अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।एक सौ से अधिक लोगों ने यहां रक्तदान किया।।
टिप्पणियाँ