व्यापारियों के लिए सरकारें कुछ नहीं सोचती...
फर्स्ट न्यूज़(संजय सनम)
राजस्थान की राजधानी जयपुर के उद्योग,व्यापार का क्षेत्रफल विस्तृत है और उधोग जगत में औद्योगिक हजारों इकाइयां विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है पर वर्तमान हालात में उधोग की स्थिति क्या है और छोटा व मध्यम वर्ग के दुकानदार के सामने किस तरह की चुनोतियाँ है इन सवालों के साथ आज हम जयपुर के उधोग,व्यापार के कुछ प्रतिष्ठित नामों से आपकी मुलाकात करा रहे है।मुलाकातों का यह सिलसिला वीडियो की श्रृंखला के रूप में जारी रहेगा।आज के कार्यक्रम में शामिल अतिथि श्री किशोर कुमार टाक(प्रदेश अध्यक्ष:आल राजस्थान दुकानदार महासंघ)
* 95 प्रतिशत दुकानदारों की स्थिति खस्ता हाल
* हमारी मेहनत से देश का खर्च चलता है-सरकारी सुविधाएं चलती है पर अब हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं--
आक्रोश,दर्द व सरकारों से एक नही अनेकों सवालों के साथ सुनिये श्री किशोर कुमार टाक को...
चर्चा में हिस्सा लेने वाले श्री हरीश मल्होत्रा(अध्यक्ष:जयपुर हैंडलूम व्यवसाय संघ) के सवाल भी राज्य व केंद्र सरकार पर गंभीर थे...व्यापारियों के हितों की अनदेखी जबकि टेक्स वो कमाकर देता है उसके टेक्स के पैसे का 1 प्रतिशत भी सरकार पेंशन के रूप में उसकी वृद्ध अवस्था मे देने की क्यों नही सोचती!
इतने जटिल हालातो में बंद दुकानों के भी बिजली बिल व्यापारी को भरने के लिए मजबूर क्यो किया जा रहा है!
इस क्रम में सोमानी इंडस्ट्रीज के श्री जगदीश सोमानी(उपाध्यक्ष: फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज)ने तमाम विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की बात कही।
श्री सोमानी ने कहा कि हमको यह देखना चाहिए कि इस जटिल दौर में कुछ उद्योग रिकार्ड तेजी से आगे बढ़े है...हमको अवसर तलाशने होंगे तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।
इस लिंक को क्लिक करके वीडियो को पूरा सुनिये व लाइक शेयर करना भी मत भूलिए।
टिप्पणियाँ