पश्चिम राजस्थान वासियों को यह सुचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बाड़मेर जोधपुर डेगाना लाडनूं रतनगढ़ चुरु सादूलपुर सेक्शन की व मेरी बहुप्रतीक्षित मांग बाड़मेर से हावड़ा ट्रेन इस अक्टूबर के टाइम टेबल में पुरी होने जा रही है हावड़ा से आनन्द विहार ट्रेन संख्या 12323/12324 सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन का विस्तार वाया गुरुग्राम रेवाड़ी सादुलपुर चुरु रतनगढ़ लाडनूं डेगाना जोधपुर समदड़ी बालोतरा होकर बाड़मेर तक किया जा रहा जिसके फाइनल आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं इसको कोलकाता हावड़ा, आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय इलाहाबाद, कानपुर व पुरानी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी । सबको धन्यवाद। नगेन्द्र प्रकाश संचेती सदस्य मंडल रेल
उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्व रेलवे कोलकाता।
टिप्पणियाँ