दीप प्रज्ज्वलित कर नेत्र दान-महादान का संदेश (कटक मारवाड़ी महिला समाज)

राधे राधे🙏
श्री गणेशाय नमः
नेत्र दान महा अभियान
 नेत्रदान है सबसे महान
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन उड़ीसा प्रदेश कटक शाखा के बढ़ते कदम....
यूं तो हम नेत्रदान की जागरूकता लाने के लिए हमेशा ही कार्य करते हैं 15 अगस्त से 8 सितंबर राष्ट्रीय से हमें नेत्रदान पखवाड़े के तहत समय दिया जाता है हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के महत्व को समझाते हैं आपके दो नेत्रों से 4 लोग दुनिया देख पाएंगे और उनकी मर्जी से नेत्रदान फॉर्म भरवाते है।
हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा जी लखोटिया कोलकाता से वीडियो द्वारा मैसेज देकर पूरे राष्ट्रीय की बहनों को प्रेरणा देती है हमारी राष्ट्रीय नेत्र अंग देह रक्तदान प्रमुख श्रीमती संध्या जी अग्रवाल नेत्र दान क्यों करना चाहिए नेत्रदान का क्या महत्व है इस विषय पर सभी को पूरी तरह गाइडलाइन देकर बहुत अच्छा कार्य करवा रही है।
 हमारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ललिता जी अग्रवाल भुवनेश्वर से जिनके तहत 69 शाखा उड़ीसा से है वह ओडिशा की सभी शाखा के लिए प्रेरणा स्रोत है ।
हमारी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्रीमती अंजू जी मित्तल उड़ीसा प्रदेश में एवं कटक शाखा की प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रितु जी मोडा कटक शाखा में नेत्रदान जागरूकता पर अपने पूरे जोश से कार्य करवा रही है।
हमारी कटक शाखा की सभी पूर्व अध्यक्षा नेत्रदान जागरूकता के कार्यों को आगे बढ़ाने में पूर्ण रूप से हमारा सहयोग कर रही है ।







कटक शाखा अध्यक्ष श्रीमती रमा बजाज उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला उदयपुरिया
सचिव श्रीमती अर्चना चौधरी
 सह सचिव श्रीमती बबीता अग्रवाल कोषा अध्यक्ष श्रीमती संतोषी चौधरी सह कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह एवं सभी कार्यकारिणी बहने शाखा बहने सभी अपने पूर्ण समर्पण के साथ नेत्रदान जागरूकता पर कार्य कर रही है जिसमें स्लोगन ड्रॉइंग वीडियो द्वारा संक्षिप्त भाषण व्हाट्सएप मैसेज एफबी स्टेटस सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर राहगीरों में पंपलेट आदि कार्य किए जा रहे हैं और भी कई तरह से इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है ।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक शाखा आप श्रीमान श्रीमती से निवेदन करती है कृपया आगे आए नेत्रदान का समर्थन करें नेत्रदान करें और करवाएं यह सभी कार्य कटक शाखा अध्यक्ष श्रीमती रमा बजाज  सचिव श्रीमती अर्चना चौधरी के तत्वाधान में किए जा रहे हैं

टिप्पणियाँ