लॉक डाउन के इस विकट काल मे बड़े बुजर्गो के मन को पुलकित करने का शानदार प्रयास।
ALLIANCE (AEROCITY 101+BALLIGANG 101 के संयुक्त तत्वाधान में लॉक डाउन हंगामा वेब आयोजन।
ALLIANCE D G श्री रवि अग्रवाल जी,श्रीमती कमल लखोटिया जी संग श्री सतीश जी लखोटिया जी के साथ...कुछ और बड़े नाम भी शामिल थे।
इस आयोजन के सूत्रधार में श्री विकास बरडिया व श्रीमती जयश्री डागा की विशेष सक्रियता ...
श्री राजेश यादव, श्री श्याम अग्रवाल,श्री भीमनदास,श्री अनूप अग्रवाल व हर्षा देसाई जी की विशेष उपस्थिति थी।
इस आयोजन में कविता फुहार व गीत झन्कार के लिए श्रीमती संगीता ठाकुर(गायक कलाकार) श्रीमती स्नेहलता सेठिया(कवियत्री) श्री संजय सनम(कवि)के रूप में अपनी भागीदारी निभाई।
ALLIANCE AEROCITY DIST 101 से श्री मनोज सरावगी(अध्यक्ष) श्री विकास जैन(सचिव) श्री मनोज बजाज(कोषाध्यक्ष)ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
ALLIANCE BALLYGANG DIST101 से श्री रोशन ड्रोलिया(अध्यक्ष) श्रीमती जयश्री डागा(सचिव) व श्री एन के माधोगाडिया ने अपनी जबाबदेही का पालन किया।
श्री विकास बरडिया के स्वागत भाषण से शुरू हुआ यह आयोजन श्रीमती जयश्री डागा के कुशल संचालन में अपने 2 घण्टे के सफर में प्रेरक मार्गदर्शन के संदेश,गीत गुंजार,कविता फुहार के साथ अपनी बुलंदियों को चढ़ता रहा...
इस लिंक को क्लिक करके हास्य फुहार का आनंद लीजिये..
SUBSCRIBE & JOIN
DIGITAL FIRST NEWS (YOU TUBE CHANEL)
टिप्पणियाँ