करौली सरकार भक्ति का धाम है...

दरबारों में भक्तों के अनुभवों के पार्ट 3 में मिलिये नागपुर से युवा श्री नीलेश अग्रवाल जी से...
जिनको देश के अनेकों दरबारों व साधको से मिलने  जुड़ने का अनुभव है।
श्री नीलेश करौली सरकार के धाम पर अपनी भावना बड़ी श्रद्धा के साथ रखते हुए इस दरबार की परंपरा व  कार्य पद्धति की विवेचना भी करते है तथा साथ ही साथ हमारे सवालों के भी जवाब अपने अनुभव से देते है।
श्री नीलेश अग्रवाल जी का संर्पक सूत्र वीडियो स्क्रीन पर दिया गया है अगर करौली सरकार दरबार के लिए आप उनसे कोई जानकारी प्राप्त करना चाहे तो श्री अग्रवाल उचित मार्गदर्शन इस हेतु आपको दे सकते है।
इस लिंक को क्लिक करके श्री नीलेश अग्रवाल के भाव सुनिये और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स पर देना चाहे तो स्वागत है।

टिप्पणियाँ