घर पर कोरोना पॉजिटिव का उपचार...डॉ सुशील अग्रवाल।

।।क्या संभव है घर पर 🧫कोरोना पाजिटिव🦠 का इलाज ???
अभी जो समस्या दिखाई दे रही है वह यह है कि इस कोरोना महामारी मे पैसा खर्च करने के बावजूद आप एम्बुलेन्स मे मरीज को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहिये।
अगर किसी भी कोरोना पाजिटिव मरीज को सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती करने मे कामयाब हो गए तो समझ लीजिये आपने बहुत बड़ी जंग जीत ली है|
सरकारी आकड़ों के अनुसार देश भर मे तीन दिन मे एक लाख कोरोना संक्रमण हो रहे है।सरकार की पूरी कोशिशों के बावजूद ये आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
अभी से सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती का ये हाल है तो आने वाले समय में क्या ? होगा। तो क्यों नहीं हम अभी से घर पर " Home Isolation " एवं 
" Home Quarantine " की व्यवस्था करें ।🏘️
Mild एवं moderate लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर पर संभव है । 
सीरियस लक्षण वाले मरीज को अस्पताल मे भर्ती करे। इससे अस्पतालों पर भर्ती का बोझ कम होगा और आप परेशानी से बचेगें।साथ ही साथ खर्च भी बचेगा। एक बार कोरोना पाजिटिव मरीज को अस्पताल मे भर्ती कर दिए तो आप उनको देखने के लिए तरस जायेंगे। 

जिन चीजों को घर मे व्यवस्था करेंगे वह है, 
1= Pulse Oxy Meter💓 
2=Personal Thermometer🤒
3=Potable Oxygen 💈
4= Auto examine Blood Pressure machine🩺
 5= TPE kit (Transmission Preventive Equipment kit )🥼
 6= Separate Room with attached bathroom🏘️
 7= Family Physician doctor's home isolation consent prescription with mobile number🧾
8=Gloves 🧤
9= Sanitizer🧴
10= Facial mask😷

डा. एस.के.अग्रवाल ( रिकवरी )

टिप्पणियाँ