आज एक वीडियो करौली सरकार के भक्त ने माही जी का मुझे भेजा है जिसमे बड़बोले,पाखंडी सरकार के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुझ पर वो आरोप लगा रही है।
मेरे नाम के गलत इस्तेमाल का मुझे उतना दुख नही है पर उसने अन्य दरबारों व उनके साधको व शक्तियों को ललकारा है।
यह सनातन संस्कृति का अपमान है।दरबारों के बीच वाक युद्ध की कटुता को खत्म करने की मुहिम पर फिर प्रहार है।इसका माकूल जवाब सत्य सनातन संस्कृति के सभी दरबारों,साधको व भक्तों से दिया जाना चाहिए।
कल रविवार 19 जुलाई को शाम 4 बजे लाइव टेलीकास्ट में अपनी बात कहूंगा।मेरी आवाज के साथ सनातन संस्कृति के सभी साधक भक्तों की आवाज जुड़े यह अपेक्षा है। इस लिंक को क्लिक करके वीडियो को पूरा सुनिये..
सादर--
संजय सनम
संपादक फर्स्ट न्यूज़
कोलकाता
18/07/2020
टिप्पणियाँ