दैविक शक्तियों के साधको के दरबारों पर दुःख दर्द को लेकर गयी जनता के अनुभवों की कड़वी कहानी।
पंडोखर सरकार के गुरुजी श्री गुरुशरण जी ने भक्तों की पीड़ा पर सीधे संवाद की अनूठी पहल हमारे वीडियो को सुनकर कर दी.....इसके लिए गुरुजी का दिल से अभिनंदन।
पत्रकारिता,शब्द,आवाज,कलम मेरी आजीविका का स्रोत ...इसलिए अगर आप चाहते है कि इस क्षेत्र की कड़वी मीठी आवाज,जनता के दुख दर्द सार्वजनिक मंच पर उठते रहे तो मुझे मेरा पारिश्रमिक अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर जनता मेरे नबर पर पेटीएम करे।(72780-27381)
आर्थिक रूप से कमजोर लोग न करे पर समृद्ध लोगों के लिए यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
यह मेरे समय, श्रम, व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कंसल्टेंसी फीस के रूप में मेरा अधिकार बनता है।
अगर आप चाहते है कि यह मुहिम चले तो आपको मेरी मेहनत का पारिश्रमिक सम्मान के साथ देना चाहिए...आने वाले 8-10 दिन यह तय कर देंगे कि आपको मेरी सेवाओ की आवश्यकता है या नहीं।
इस वीडियो के डस्क्रिप्शन में कुछ फोन नंबर जो वीडियो में बोल कर बताये गए है यहां भी आपको मिल जाएंगे।
साभार।
संजय सनम
संपादक फर्स्ट न्यूज़
ज्योतिष परामर्शक(72780-27381)
इस लिंक को क्लिक करके वीडियों को पूरा सुनिये..लोगों के अनुभव कमेंट्स को लाइव चेट में पढ़िए और फिर फैसला कीजिये...
टिप्पणियाँ