कोरोना के कर्मयोद्धा-7
--------------------------
विश्व हिन्दू परिषद ने 64 दिनों में वितरित किये 16,5 लाख भोजन पैकेट व12 हजार राशन किट
18 हजार बॉटलें सेनेटराइज व 12 हजार मास्क भी वितरित
दक्षिण गुजरात में भी निभाई सेवा की बड़ी भूमिका
==========================
सूरत 29 जून 2020
(गणपत भंसाली)
विश्व व्यापी कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा लागू हुए लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई, 4 मई से 17 मई व 18 मई से 31 मई तक के कुल चार चरण व फिर अनलॉक के दिनों सूरत के दानदाताओं व भामाशाओं के आर्थिक सहयोग से सूरत महानगर विस्तार में गरीबों व जरूरतमन्दों को दोनों समय भोजन उपलब्ध हो पाया। सूरत में ऐसे उदाहरण शायद ही मिल पाए कि भोजन आदि न मिल पाने से कोई भूखा रह गया हो? इस शहर में सेकड़ो सेवाभावी संगठनों व व्यक्तियों ने भोजन व राशन वितरण जैसी सेवा का अभियान 50 से 68 दिन तक चलाया है व आज भी किसी न किसी रूप में सेवाएं जारी है।
*64 दिनों तक दिन रात सेवा में जुटे रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता*
महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा द्वारा सम्मानित कोरोना काल के कर्मयोद्धाओं की श्रंखला में आज छठे समाजसेवी संगठन में विश्व हिंदू परिषद सूरत महानगर की सेवाओं का उल्लेख हो रहा हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने लॉक डाउन अवधि में 27 मार्च 2020 को अपना सेवा यज्ञ प्रारम्भ कर दिया था जो कि 30 मई तक संचालित हुआ। विश्व हिन्दू परिषद सूरत महानगर के अध्यक्ष तथा जाने माने प्रतिष्ठित बिल्डर श्री अनिल रूंगटा ने बताया कि 30 मई तक अधिकांश श्रमिक पैदल, ट्रकों तथा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने अपने गृहराज्यो की और जा चुके थे अन्यथा गरीबों की सेवा में भोजन राशन वितरण अभियान आगे भी जारी रखा जा सकता था। इन 64 दिनों में वी एच पी के लगभग 459 समर्पित कार्यकर्ताओं ने 16.50 लाख भोजन पैकेट व 12 हजार राशन किट श्रमिकों, जरूरतमन्दों की बस्तियों में घर-घर जा कर वितरित की। वी एच पी ने अपने 27 सेवा केंद्रों के माध्यम से सूरत महानगर के सातों जोन में समाहित उधना, भेंस्तान, पांडेसरा, लिम्बायत, कतारगाम, सचिन आदि विस्तारों में भोजन व राशन किट वास्तविक रूप से जरूरतमंद तक पहुंचाई।
*मास्क, सेनेटराइज व काढ़ा भी बड़े पैमाने पर वितरित*
विश्व हिंदू परिषद सूरत महानगर द्वारा शहर के कौने कौने में तकरीबन 18 हजार बॉटलें सेनेटराइज व 12 हजार मास्क वितरित किये गए, तथा पिछले कई दिनों से भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जगह जगह काढ़ा पिलाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वंय संघ तथा डॉ अम्बेडकर वनवासी कल्याण ट्र्स्ट भी इस वितरण व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। गत दिनों वराछा में 65 हजार तथा कतारगांव विस्तार में 1.60 लाख लोगों को काढ़ा पिलाया गया है। ये काढ़ा सम्पूर्ण शहर के लगभग 50 लाख नागरिकों को पिलाया जाएगा।
*रात्रि में पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों के लिए चाय बिस्किट का प्रबंध*
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े दक्षिण गुजरात प्रान्त के संयोजक श्री हितेश जैन के अनुसार प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से भोर 3,30 बजे तक रेलवे स्टेशन से लेकर आस पास में पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मियों के लिए काढ़ा युक्त चाय, बिस्किट व पानी का प्रबंध नियमित रूप से किया जाता रहा था।
*इन संगठनों की भी ली सेवाएं*
वी एच पी को श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट, लक्ष्मीनाथ सेवा समिति व बाबा भोलेनाथ का भण्डारा जैसे सेवाभावी संगठनों से भी भोजन पैकेट नियमित रूप से प्राप्त होते थे अतः वे पैकेट भी झुग्गी झोपड़ियों आदि विस्तारों में भेजे जाते थे। वी एच पी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वंय संघ के द्वारा निर्देशित स्थलों पर भी सेवा में समर्पित रहते थे।
*शहर अध्यक्ष श्री अनिल रूंगटा व तमाम पदाधिकारी भी रहे सेवा में समर्पित*
इस संगठन के श्री अनिल जी रूंगटा ( शहर अध्यक्ष ) श्री विक्रमसिंह शेखावत ( उपाध्यक्ष ),श्री कमलेश क्याड़ॉ ( मंत्री ), श्री संजय बंसल ( सह मंत्री )
श्री जयेश राठौड़ ( सह मंत्री ) स्वंय दिन रात सेवा में जुटे रहते।
*दानदाताओं, भामाशाहों व सहयोगियों के रहा पूर्ण योगदान*
संगठन के सेवा कार्यों को अंजाम देने में शहर के दानदाताओं, भामाशाहों व महानुभावों तथा संगठनों, आवासीय सोसायटियों, शिक्षण संस्थानों आदि का हर दृष्टि से बहुत बड़ा योगदान रहा हैं, इस श्रंखला में दानदाता व सहयोगी श्री श्याम पैलेस, नंदनवन सोसाइटी, एंपायर परिवार वेसू , प्रमुख अरण्य परिवार , लोटस इंडस्ट्रीज, श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति, श्री पुरोहित थाली, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, श्री राम रोटी सेवा संघ, श्री दिगंबर जैन सेवा समिति, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, जलाराम बापा ट्रस्ट , विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स (राधे-राधे ग्रुप) :- श्री कैलाश जी हाकिम, श्री ढाढण सती प्रचार मंडल सूरत, सकल दिगंबर जैन समाज, मधुसूदन ग्रुप मूंदड़ा परिवार :- श्री श्रीकांत जी मूंदड़ा, आशीर्वाद बंगलोज , श्री सर्वेश्वर मंदिर सेवा समिति, ताप्ती वैली इंटरनेशनल स्कूल, फाउंटेनहेड स्कूल , बाबा भोलेनाथ भंडारा (महाराजा अग्रसेन भवन) , मातृश्री शिवकुंवरबा सनातन संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ( बापा सीताराम भंडारा) :- धर्मेश जी तमाखू वाला, श्री माहेश्वरी भवन समिति , श्री मानस मंडल सूरत :- श्री सत्यनारायण जी दरगड़, श्री समता भवन नवजीवन सर्कल सूरत , अक्षर टाउन सोसायटी , उत्सव रेसिडेंसी, श्री चौथमल गोपाल चंद तुनवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ( जयपुर ):- श्री गणेश जी, श्री वेदप्रकाश जी, श्री नवीन प्रकाश जी, श्री भीमराजजी रामअवतारजी सीमार, श्री सुखलाल शान्ति देवी सीमार सेवा समिति :- श्री लक्ष्मीनारायण जी, मुरलीकिशोर जी सीमार, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, श्री ब्रह्माकुमारीज , अरिहंत पार्क, आर एम जी महेश्वरी विद्या भवन, श्री माहेश्वरी सभा अडाजन घुड़दौड़ रोड , मिलेनियम स्कूल, श्री बद्रीनारायण मंदिर, श्री लीलाशाह वाङी रामनगर, रूतवऩ अपार्टमेंट्स कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, कमरौली गांव मंडल ओलपाड, दामका गांव मंडल, अन्नपूर्णा समिति. राजकुमार जी शर्मा, श्री विनय जी अग्रवाल, दीपिका बहन भावसार, शांता बहन रामसिंग वंसिया, श्री विश्वनाथ जी सिंघानिया, श्रीमति सुषमा देवी सिंघानिया, विमल जी पंडेऊवाला, D. N. JEWELARS :-श्री जयप्रकाश जी सोनी,श्री गोविंद जी बजाज, श्री विमल जी पोदार, श्री संजय जी सुराणा, श्री MARVELA ग्रुप, श्री नारायण जी बजाज, क्रेडाई सूरत (CREDAI surat) श्री सुरेश जी अग्रवाल, श्री लक्ष्मीपति ग्रुप:- श्री संजय जी सरावगी, श्री अवध ग्रुप, श्री दिगम्बर पार्श्वनाथ मंदिर भटार तथा जोली रेसीडेंसी आदि दानदाता, सेवाभावी अलग अलग रूप में सहयोगी रहे हैं।
*विश्व हिंदू परिषद दक्षिण गुजरात की भी रही उल्लेखनीय सेवाएं*
दक्षिण गुजरात विश्व हिंदू परिषद दक्षिण गुजरात के सयोंजक एडवोकेट एंव प्रोफेसर श्री हितेश जैन के अनुसार दक्षिण गुजरात के बरोड़ा, नर्मदा, दाहोद, गोधरा, महिनगर, भरूच, बलसाड़, तापी, बारडोली व नवसारी में 116 स्थलों पर सेवा कार्य हुआ जहां करीब 1300 कार्यकर्ताओं के माध्यम से 13 हजार परिवारों को करीब 2 लाख 65 हजार पैकेट भोजन व 24800 मास्क तथा 48, 800 लौगों को दवाइयां व सेनेटराइज आदि वितरित किए गए। इसके अलावा 190 लोगों ने हेल्पलाइन से कॉल कर सेवाएं उपलब्ध कराई, जिससे 1300 व्यक्ति लाभान्वित हुए। सूरत महानगर के वराछा व सरथाणा विस्तार में तकरीबन 1100 बसों आदि से सौराष्ट्र जाने वाले 33 हजार लोगों को पास दिलाने में सहयोग किया व गोरखपुर यू पी की और जाने वाले 1200 श्रमिकों को भी पास दिलाए। करीब 440 लड़कियों को वापी से छतीसगढ़ जाने हेतु सुविधा दिलाने में हाथ बंटाया। दक्षिण गुजरात के इस सेवा अभियान में अध्यक्ष श्री दिनेश भाई नावड़िया, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला बेन बारोठ, संगठन मंत्री श्री विक्रम सिंह भाटी, मंत्री श्री अजय व्यास, कोषाध्यक्ष श्री जिनेश नाहर तथा संयोजक एडवोकेट श्री हितेश जैन सेवा भाव से जुटे हुए थे।
टिप्पणियाँ