एलायंस क्लब ऑफ हावड़ा ग्रेटर द्वारा योग दिवस पालन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एलायंस क्लब ऑफ हावड़ा ग्रेटर द्वारा लिलुआ गोशाला में योग शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के जन संपर्क अधिकारी प्रकाश किला ने बताया इस अवसर पर क्लब के सभापति श्री संजय सिंगला, सचिव श्री संदीप चौधरी, क्लब के संस्थापक श्री श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल टिब्रेवाल, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रकाश किल्ला, श्री राज खेमका, श्री शंभू मोदी, श्री अजीत गुप्ता, श्री राज गुप्ता और श्री प्रवीण चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व योगा प्रशिक्षण श्री प्रकाश किल्ला ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया। कार्यक्रम के पश्चात क्लब के सदस्यों ने गौ शाला में गौ माता की सेवा रोटी और दलिया के लड्डू खिलाकर किया।कार्यक्रम के उपरांत क्लब के सभापति श्री संजय जी सिंगला ने क्लब के सदस्यों को संबोधित किया और धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव श्री संदीप चौधरी ने किया।क्लब हमेशा जनसेवा कार्य करता रहता है । अभी कुछ दिन पहले क्लब द्वारा कैंप लगाकर 500 लोगो को भोजन सामग्री के अलावा मास्क, साबुन, बिस्किट , सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण गरीब लोगो में किया गया था।
टिप्पणियाँ