भारतीय स्टेट बैंक बोरानाडा के शाखा प्रबंधक श्री दिनेश सुथार का बोरानाडा उद्योग संघ की तरफ से COVID 19 की इस जटिल स्थिति में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया।
इस अभिनंदन समारोह में बोरानाडा उद्योग संघ की औऱ से अध्यक्ष श्री गणपत सालेचा,वरिष्ठ उधमी श्री नरपत चंद सालेचा, उधमी श्री सुरेश लाहोटी,श्री महेंद्र राज लुणावत ने श्री सुथार का अभिनंदन करते हुए उनकी सेवाओं को प्रेरक बताया।
टिप्पणियाँ