सावधान।सुपर साइक्लोन आ रहा है...

सावधान....सुपर साइक्लोन अम्फान आ रहा है।

फर्स्ट न्यूज़(संजय सनम) 

फोनी,आइला,बुलबुल से कही अधिक खतरनाक।

मध्यान्ह में सुंदरवन तट से टकराएगा।

185 किमी रप्तार से भी तेज हवाएं चल सकती है।

आंध्र ओडिशा,बंगाल में तबाही के आसार।


आंध्र से निकल कर ओडिशा में मचा रहा घमासान।बिजली खम्भे गिरे...पेड़ धराशाही...जन जीवन अस्त व्यस्त,तेज बरसात व तूफान जारी।


अब बंगाल की बारी....कड़ी सुरक्षा की तैयारी।

सिक्किम औऱ मेघालय के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट।


हाई अलर्ट पर है बंगाल...ममता बनर्जी की कंट्रोल रूम से नजर।

कल तक स्थिति सामान्य होने के आसार..घरों से बाहर न निकले..


मोबाइल बैटरी,पावर बैंक फूल चार्ज रखिये....बिजली गुल होने से आपात स्थिति में आ सकती है काम।

तटीय क्षेत्रों व संवेदनशील स्थानों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।


रेल ट्रैक पर बिना इंजिन के खड़ी मालगाड़ियों को जंजीरों से बांधा गया।


आपदा प्रबंधन की टीम,जलसेना की टीम आपात स्थिति की अग्रिम तैयारी के साथ अलग अलग स्थान पर तैयार।


बंगाल का विधुत विभाग सतर्क...बिजली सप्लाई में बाधा न पहुंचे इसकी अग्रिम तैयारी


21 साल बाद आ रहा है सुपर साइक्लोन

1999 में एकचक्रवात ओडिशा के तट से टकराया था। उसे साइक्लोन ओ5 बी या पारादीप साइक्लोन का नाम दिया गया था। यह उत्तर हिंद महासागर में आयाअब तक का सबसे शक्तिशालीचक्रवात माना जाता है।

टिप्पणियाँ