पहले यह कहा जाता था कि कोरोना संक्रमण हाथ से आंख,नाक और मुंह के रास्ते शरीर मे जाता है पर अब जो खबर चीन के शोधकर्ताओं से आ रही है वह खबर चौकाने वाली है अर्थात कोरोना संक्रमित पुरुष के स्पर्म में भी कोरोना की जानकारी मिल रही है।
चीनी शोधकर्ताओं के कुछ परीक्षणों ने इस बात की पुष्टि की बताई जाती है इस प्रकार कोरोना इंसान की प्राइवेट लाइफ अर्थात बिस्तर तक घुसपैठ कर सकता है।
खबर यह भी है कि कोरोना से सेक्स उत्तेजना बढ़ाने वाले टेस्टिस्टोरिन व एस्ट्रोजन हार्मोन पर भी प्रभाव पड़ रहा है जो पुरुषों को नपुंसकता की तरफ ले जा सकता है।
टिप्पणियाँ