मई-जून कोराना के आंकड़े चरम पर होंगें..

फर्स्ट न्यूज़(9 मई 2020)
मई के प्रथम सप्ताह अमेरिका की टक्कर के आंकड़े
आने वाले कुछ माह विशेष सावधानी के..
लॉक डाउन अब विशेष आवश्यक
गुटखा,धूम्रपान के लिए भी लोग घर से बाहर निकल रहे है.
शराब की दुकानों पर उमड़ती भीड़...पीने के लिए जी रहे है लोग!

कोराना के बढ़ते आंकड़ो ने अब भय पैदा कर दिया है विशेषकर मई का पहला सप्ताह संक्रमण दर के हिसाब से बहुत खतरनाक रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सप्ताह की संक्रमण दर ने अमेरिका की बराबरी कर ली है जो विशेष चिंताजनक हो रही है।
करीब 60 हजार के संक्रमण का अब का आंकड़ा जो जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हुआ था वो स्थिति की गंभीरता को जताने के लिए क्या काफी नही है!
अप्रैल के प्रथम सप्ताह से मई के प्रथम सप्ताह का आंकड़ा विशेष डराने वाला है।
एम्स के डॉक्टर का बयान आने वाले दिनों के लिए विशेष सावधानी को जोर देकर स्पष्ट कर रहा है।
सरकार  के लॉक डाउन खोलने के बाद भी यह हमको सोचना है कि अभी घर से निकलना है या नहीं।
देश के करीब 216जिलों  से राहत की खबर है पर कुछ शहर,जिले,महानगर कोरोना बम के ऊपर बैठे प्रतीत हो रहे है।
कुछ लोगों को विशेष आपात स्थिति में निकलना पड़ रहा है पर कुछ लोग अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए बेवजह भी निकल रहे है।
बताया यह भी जा रहा है कि कुछ लोग गुटखा,ध्रूमपान के लिए घर से बाहर निकल रहे है शायद घर मे वे खा या पी नहीं पा रहे है।
शराब अर्थात मयखाने तो सरकार ने खुद ही खोल दिये है और दुकानों में लगी भीड़ यह जता रही है कि लोग पीने के लिए ही जी रहे है।

टिप्पणियाँ