गोलाबाड़ी पुलिस ने डॉक्टर को कहा शुक्रिया।
फर्स्ट न्यूज़ (हावड़ा-कोलकाता):संजय सनम
कोलकाता का एक डॉक्टर इन दिनों इसलिए चर्चा में है कि वो रोगियों की चिकित्सा के साथ कोरोना संक्रमण से बचने की योजनाओं पर काम कर रहा है अर्थात कोलकाता महानगर के पुलिस हेडक्वार्टर लाल बाजार के पुलिस अधिकारियों से लेकर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर पुलिस केअधिकारियों,व कर्मियों के लिए सुरक्षा की किट जिसमे फूल कवर मास्क व ग्लव्स के साथ आवश्यकता होने पर एप्रोन तक उपलब्ध करवा रहा है।
कोलकाता की रिकवरी नर्सिंग होम के डॉक्टर श्री सुशील अग्रवाल अपनी सेवाभावी इस गतिविधि से काफी चर्चित हो चुके है।
इस लिंक को क्लिक करके वीडियो दखिये और कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा कीजिये।
https://youtu.be/FIwwJTty2F8
इस लिंक को क्लिक करके वीडियो दखिये और कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा कीजिये।
https://youtu.be/FIwwJTty2F8
डॉ अग्रवाल ने आज हावड़ा के गोलाबाड़ी पुलिस थाने में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट प्रदान करते हुए उपयोग के सुझाव दिए।
सुरक्षा किट की उपयोगिता से पुलिस कर्मी व अधिकारी विशेष खुश दिखे ओर उन्होंने डॉक्टर को इस नेक कार्य के लिए उन तक आने का शुक्रिया अदा किया।
टिप्पणियाँ