बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों के लिए विशेष....

 रिश्तों की परीक्षा का समय है....


*लॉक डाउन खुलने के बाद संक्रमण का जोखिम बढेगा..
  *यह वक्त दुश्मनी या खुन्नस निकालने का नही अपितु विश्वास बनाने का है...
 *बहुमंजिली इमारतों के कम्युनिटी हाल को आपात स्थिति के लिए तैयार किये जायें...
 *कोरोना संक्रमित परिवार से स्नेह,सहयोग व विश्वास देने की मिसाल हो....
*आर्थिक रूप से कमजोर पड़ोसी को सम्मान के साथ सहयोग किया जाए...






फर्स्ट न्यूज़(कोलकाता)-संजय सनम
अब लॉक आउट खुलने के काउंट डाउन भले ही शुरू हो गए हो लेकिन कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर है ऐसी स्थिति में महानगर, उप नगरों की मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग में रहने वालों के लिए कुछ विचारणीय तथ्य निवेदित है।
इस समय उच्च वर्ग अर्थात धन से समृद्ध लोगों को छोड़कर शेष सबके हालात दयनीय है।

जहां तक मध्यम वर्ग का सवाल है उसके हालात तो न निगलते न उगलते वाली स्थिति है इसलिए इस विकट समय मे सद्भाव सहयोग की मानवीय जिम्मेदारी उनकी अधिक हो जाती है जिनके पास ईश्वर की दी हुई समृद्धि का खजाना है।

पी एम केयर फंड या सी एम केयर फंड में बड़ी राशि देने से पहले अपने आसपास के परिवेश में गौर कर लीजिए कही ऐसा न हो कि आपके आसपास के लोगों को आपकी केयर की आवश्यकता थी पर आप उनको छोड़कर सरकार के खजाने को बढ़ाने चले गए पहले अपने आसपास के परिवेश को दखिये उसके बाद भी अगर आपके पास राशि दान धर्म निभाने की बचती है तो जरूर सरकारी खजाने को भी भरिये।

इस कोरोना ने आदमी को कोरोना फाइटर के रूप में फरिश्ते की तरह भी दिखाया तो  कोरोना संक्रमित व्यक्ति व उसके परिवार के साथ  नफरत करने वाले व्यवहार की भी झांकी दिखाई।

पड़ोसी जब पड़ोसी का दुख नही समझेगा औऱ उस वक्त वो सहयोग साथ नही देगा तब फिर कहा रही मानवीयता?

कुछ लोगो ने अपनी सेवा  को छुपाकर किया ऐसे फरिश्तों  की अनुशंसा में शब्द बौने पड़ जाते है।

इस वीडियो में कुछ मानवीय सवालों को उठाया गया है व  बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोगों से खास अपील की गई है जिसमे सुझाव भी शामिल है।

यह वक्त आपसी रंजिशों,खुन्नस को भुलाकर सबके कल्याण की भावना व सहयोग का है तभी इस विकट स्थिति से मानवता निकल पाएगी।

लॉक डाउन खुलने के बाद संक्रमण का जोखिम बढ़ेगा इसलिए सावधानी व सतर्कता पहले से आवश्यक है।
बहुमंजिला इमारतों के कम्युनिटी हाल को पहले से इसके लिए तैयार रखा जाना चाहिए ताकि आपात स्थिति में  कॉम्प्लेक्स परिवार के सदस्य कही बाहर ले जाने के लिए मजबूर न हो। यहां लिंक पर क्लिक कीजिए।
https://youtu.be/UfCRcuaUFhk

इस वीडियो को पूरा सुनिये  यह निवेदन है अगर बात आपको आपके मन की लगे तो फिर इसे लोगों तक भी पहुंचाइये क्योकि मानवता को शर्मसार करने वाली कुछ घटनाएं इस दौर में हुई है।

फ्लैट अगर छोटे है तो क्या दिल बड़े होने चाहिए तभी हम अपने पड़ोसियों के साथ अपनत्व की मिसाल दिखा पाएंगे।

स्नेह विश्वास से यह विकट समय आसानी से निकलेगा अन्यथा एक एक लम्हा भारी लगेगा।
कमेंट बॉक्स पर अपने विचार अवश्य दीजियेगा।
-संजय सनम(मोटिवेशनल स्पीकर)
72780-27381

टिप्पणियाँ