व्यवसायी वर्ग अभी सरकार से सहयोग क्यो चाहता है!

दिल्ली के गांधीनगर से व्यवसायियों ने उठाई आवाज


बिना ब्याज के  प्रोत्साहन पैकेज दे सरकार


हम आर्थिक प्रगति के पहिये....हमारा ख्याल रखे सरकार..


छोटे व्यवसायियों के लिए रोजी रोटी का खतरा..उनको उचित सहयोग दे सरकार।


मजदूर वर्ग का विश्वास बहाल करे सरकार


समय विकट पर हम फिर भी तैयार.....

फर्स्ट न्यूज़-कोलकाता(संजय सनम)

एशिया की सबसे बड़ी मंडी दिल्ली के गांधीनगर के व्यवसायियों का देश की आर्थिक गति में जो अहम भूमिका है उस रूप से सरकार (दिल्ली व केंद्र)के दुआरा जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए उससे हमेशा उपेक्षित रहा है यह व्यापारिक वर्ग।

जब देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है तब लॉक डाउन के बाद देश की आर्थिक प्रगति के लिए देश के व्यापारिक वर्ग,उधमियों की ही भूमिका रहनी है पर इस वक्त जब उनके कल कारखाने,दुकाने बन्द है पर  बंधे हुए खर्चे चालू है उस विकट स्थिति में  देश के व्यापारियों के मन मे सरकार से क्या अपेक्षा है इस विषय पर गांधीनगर के प्रबुद्ध व्यवसायियों के बड़े नाम इस परिचर्चा का हिस्सा बने और उनके मन का दर्द और वाजिब मांग सरकार से अपेक्षा के रूप में निकली।

इस वक्त सरकार (राज्य व केंद्र)को हमारे इन कर्मठ मेहनती सेवाभावी व्यवसायियों को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि ये पूर्ण उत्साह व ऊर्जा के साथ रोजगार के साधन बनाये व  देश की आर्थिक गाड़ी को पटरी पर लाने में अपनी क्षमता दिखा सके।

हमारे व्यापारियों में योग्यता व क्षमता की कमी नही है पर उनको इस वक्त सरकार की सकारात्मक नीतियों से साथ चाहिए जो कि उनका अधिकार भी बनता है।
श्री विनोद बलदेवा जी के सक्रिय सहयोग से इस परिचर्चा में गांधीनगर के प्रतिष्ठित नाम जो कि अपने आप मे एक ब्रांड है उनकी उपस्थिति दर्ज हुई...उनके विचार सरल व स्पष्ठता से मुखरित हुए ।सबकी भागीदारी के लिए फर्स्ट न्यूज़ की तरफ से आभार ज्ञापित करता हूँ पर मेरा नेटवर्क बाधित होने की वजह से कुछ असुविधा हमारे मेहमानों को हुई इसके लिए क्षमा चाहता हूँ।

इस लिंक पर क्लिक करके वीडियो को पूरा सुनियेगा
श्री श्याम सोनी व राजेश तिवारी जी का तकनीक सहयोग विशेष रहा उसके लिए ह्रदय से आभार ज्ञापित करता हूँ।

वीडियो को लाइक ,शेयर,व चेनल को  सब्सक्राइब अवश्य कीजियेगा।
DIGITAL FIRST NEWS
SANJAY SANAM
72780-27381

टिप्पणियाँ