जोधपुर में गुलाब नगर जैन संघ
के
सेवा दूतों को नमन।
फर्स्ट न्यूज़ कोलकाता..
कोरोना के कहर की वजह से जन जीवन का संचरण बन्द हुआ है और उसकी वजह से कमजोर आर्थिक पक्ष के लोगों के सामने भरण पोषण की समस्या का होना स्वाभाविक था...सरकार,प्रशासन अपनी भूमिका सहायता सहयोग की निभा रहा है मगर सब तक सही रूप से उसका पहुंचना सम्भव नही होता....यहां पर सामाजिक सेवाभावी उदार ह्रदय से अपनी समृद्धि की तिजोरी मानवता के लिए खोलने वालों व उस अर्थ शक्ति को जन जन तक पहुंचाने वाले कर्मठ मानव सेवियों की भूमिका होती है।
यह देश सहयोग,सेवा प्रदान वाली संस्कृति का है इसलिए यह संस्कार इस आपदा की घड़ी में समूचे देश मे दिख रहे है और लाखों समाज सेवियों की भूमिका की वजह से मानवता की सेवा हो रही है।
जोधपुर के गुलाब नगर जैन संघ की सामाजिक,सेवाभावी गतिविधियों से मेरा परिचय बना हुआ है और यह लिखते हुए गर्व है कि इस विकट समय मे सूर्य नगरी के ये सपूत सिर्फ मानव मात्र का ही नहीं बल्कि मूक पशु,पंक्षियों के भरण पोषण का भी निर्वाह कर रहे है तथा आध्यात्मिक तप के अंतर्गत आयम्बिल तप के साधकों के लिए भी समुचित व्यवस्था प्रदान कर रहे है।
जिस वक्त घर से बाहर निकलना जीवन के लिए खतरा हो उस वक्त ये कर्म योगी सरकारी निर्देशो का अनुसरण करते हुए प्रशासन की पहुंच व उनकी क्षमता को मजबूत कर रहे है।
पर्यावरण प्रेमी व सेवाभावी श्री गणपत सालेचा से अक्सर फोन पर गुलाब जैन संघ व इनसे जुड़ी सेवा भावी शक्तियों की सक्रिय गतिविधि की बात होती रहती है और मन गर्वित होता है सेवा के प्रकल्पों को सुन कर।
गुलाब नगर जैन संघ आपात सेवा भी प्रदान कर रहा है..श्री पृथ्वी राज पारेख इस सेवा को प्रशासनिक अनुमति के साथ प्रदान कर रहे है....जोधपुर वासियो के लिए यह सेवा अपने आप मे विश्वास का संचार करने वाली है। आपात सहायता के लिए आप श्री पृथ्वीराज पारेख जी से इन नंबर 9414132882 , 9351534509 पर संर्पक कर सकते है।
ह्रदय से हर एक सेवा दूत को प्रणाम करता हूँ।हर एक व्यक्ति अपने आप मे एक संगठन से कम नही है।
ईश्वर इस विपदा से हम सबको सुरक्षित रखे....कुदरत इस आपदा से मुक्त हो और जीवन सामान्य रूप से पुनः संचरित हो यह कामना है।
श्री गुलाब जैनसंघ का ह्रदय से पुनः अभिनंदन।
एक ऑडियो साक्षात्कार यु ट्यूब चेनल DIGITAL FIRST NEWS में आज शाम तक समर्पित करूँगा।
:शुभकामनाओं के साथ--संजय सनम
संपादक-फर्स्ट न्यूज़
कोलकाता
72780-27381
टिप्पणियाँ