ज्योतिष में ग्रह स्पष्ठ.....

लग्न,चंद्र,सूर्य के अलावा किस किस ग्रह को गणना में स्पष्ठ करना होता है(QUESTION HUB...GOOGLE)

ज्योतिष में किसी भी जन्मांग चक्र के विवेचन में मुख्य रूप से 9 ग्रहों का विचार व उनके लिए गणना की जाती है इस रूप से  लग्न,सूर्य चंद्र के अलावा शेष 7 ग्रह का भी स्पष्ठ विचार किया जाता हैं।

ज्योतिष में सूर्य आत्मा व चंद्रमा मन का कारक है तथा लग्न से जातक का शरीर व उसका व्यक्तित्व है पर इनके साथ देव गुरु के रूप में बृहस्पति ग्रह व दैत्य गुरु के रूप में शुक्र ग्रह,व न्याय ग्रह के रूप में शनि ग्रह व ग्रहों के युवराज के रूप में बुध ग्रह व छाया ग्रह के रूप में राहु व केतु ग्रह का स्पष्ठ विचार किया जाता है।

यद्धपि प्लूटो,नेप्च्यून, युरेनस को भी जन्मांग चक्र में लिखा जाता है पर जन्मांग चक्र की गणना में उनको उस रूप में महत्व अभी तक नही दिया जा रहा है।

-संजय सनम(72780-27381)

https://amzn.to/3c48HDF

टिप्पणियाँ