कोलकाता पुस्तक मेला

पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र रही ओशो की पुस्तकें.....


विश्व के सबसे विवादास्पद व रहस्यदर्शी गुरु ओशो जिन्हें लोग भगवान श्री रजनीश के नाम से भी जानते है कि बुक स्टाल कोलकाता पुस्तक मेले में लगायी गयी ।ओशो संन्यासी प्रकाश किला ( स्वामी चेतन)ने जानकारी देते हुए बताया कि होश पूर्वक जीवन जीने व स्वंम के भीतर विराजमान परमात्मा का स्मरण व साक्षात्कार ही ओशो की किमिया व देशना  है। कोलकाता के बांगुर में स्थित रामकृष्ण ध्यान केन्द्र द्वारा यह स्टाल लगाई गई थी ।ओशो की ओशो तपोवन ,नेपाल द्वारा प्रकाशित करीब तीन हजार से अधिक पुस्तकें विक्रय हुई। अध्यात्म के गुड रहस्य व आधुनिक जीवन के अनुकूल ध्यान  की सरलतम विधियां इन पुस्तकों में उपलब्ध है।

 स्टॉल संचालन में स्वामी शशिकांत, मां प्रेम पूर्णिमा,प्रकाश किल्ला,स्वामी योग प्रीतम,माँ संगीता, माँ प्रीति,माँ कोमल,स्वामी सहज भारती, स्वामी पशुपति,स्वामी संजय गुप्ता,पिंटू स्वामी,पुनीत स्वामी,पंकज स्वामी का विशेष सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ