गणपत सालेचा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

श्री सालेचा मिशन सलाहकार नियुक्त हुए



सुप्रसिद्ध समाज सेवी,पर्यावरण प्रेमी,उद्योगपति,रेलवे कमेटी सदस्य व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले पंचपदरा निवासी तथा जोधपुर प्रवासी  श्री  गणपत सालेचा को इंडो- नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन दुआरा विशिष्ठ सलाहकार कार्यालय प्रथम उपराष्ट्रपति ऑफिस मिशन सलाहकार पद पर मनोनीत किया गया है।


श्री सालेचा को कुछ दिन पूर्व  नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विशेष आयोजन में सम्मानित भी किया गया था।
श्री सालेचा को  विशिष्ठ सलाहकार की मिली इस जिम्मेदारी पर सूर्य नगरी जोधपुर व पंचपदरा से बधाइयों का तांता लग गया है।
श्री सालेचा के जीवट व्यक्तित्व व सक्रिय भागीदारी प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य कर रही है।

टिप्पणियाँ