देशनोक में अद्धभुत दीपक की स्थापना

विश्व का सबसे बड़ा अद्धभुत दीपक


देशनोक कस्बे के  करणी माता मंदिर मे गुरुवार को संभवत एशिया का  सबसे बड़ा अखंड दीपक   विधिविधान द्वारा   स्थापित होगा ।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष  गिरिराज सिंह बारहठ ने ने बताया कि यह एक अद्भुत क्षण होगा दरबार का जब मंदिर में इतना बड़ा अखंड दीपक स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि यह अखंड दीपक  चांदी का बना हुआ है। जिसे करणी माता के भक्त मोनी बाबा  द्वारा करणी माता मंदिर को भेंट किया गया है ।अखंड दीपक गुरुवार  को विधि विधान से करणी माता मंदिर में स्थापित होगा। यह दीपक बुधवार को मंदिर में पहुंच गया है। जिसको देखने के लिए दिन भर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
इस संबंध में अरुण सोनी,  गोपाल सोनी  ने बताया कि  यह दुनिया का सबसे बड़ा दीपक है। इस दीपक में एक बार में
450-500 किलो घी की मात्रा डाली जा सकती है। जो कि अखंड रूप से एक डेढ़ साल तक जलता रहेगा। सोनी के अनुसार इस दीपक की लौ(बती)  भी एक विशेस प्रकार की बनाई गई है । उन्होंने बताया कि इसके लिए कच्चे सूत की विशेष लौ(बती) बनाई गई है । इस दीपक को  बनाने में लगभग 14 महीने तथा नियमित रूप से 15 कारीगरों द्वारा कार्य करके बनाया गया है। घी को गर्म करने के लिए टाइटेनियम की रॉड बनी हुई है जो घी को निरंतर पिघलाया हुआ रखेगी.।
-माणिक चंद नाहटा

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
अ द्भु त