सेवा मेरा सिम्बल......किशन मोदी
कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव में जिनकी एंट्री नाटकीय रूप से अचानक हुई उन पर समाज की निगाहें स्वाभाविक है क्योंकि कटक का वह चिर परिचित नाम है।
कटक के प्राचीन गोपीनाथ भगवान मन्दिर के सचिव व कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव के चर्चित प्रत्याशी श्री किशन मोदी के साथ एक खास साक्षात्कार....कटक मारवाड़ी समाज के मतदाता कृपया इस वीडियो को पूरा देखे क्योकि वोट देने से पहले प्रत्याशी के मिजाज व अंदाज को समझना अति आवश्यक होता है।
श्री मोदी समाज से मिल रहे समर्थन से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे है मगर जैन समाज के श्री मोहन लाल सिंगी की सर्व स्वीकार्यता के बाद भी उनके लिए खुला समर्थन न छोड़ने के उस घटनाक्रम पर अपनी खिन्नता भी जताते नजर आते है।श्री मोदी कहते है कि अगर श्री मोहन लाल सिंगी जी के नाम पर एक मत से उस दिन मुहर लग जाती तो उनके खिलाफ वे मैदान में नही उतरते।श्री मोदी कहते है कि समाज के अन्य घटकों के सर्व स्वीकार्य व्यक्तित्व का सम्मान होना चाहिए और उनको आगे रखने का नैतिक प्रयास होना चाहिए।
सुनिये पूरा वीडियो औऱ तय कीजिये कि बात दिल से कही गयी है या दिमाग का इस्तेमाल हुआ है।इस लिंक को क्लिक कीजिए और सुनिये मन की बात...
https://youtu.be/GfaNV-he-Rw
DIGITAL FIRST NEWS
PLEASE LIKE,SHARE,SUBSCRIBE..
SANJAY SANAM
MOB..7278027381
firstnews2013#gmail.com
टिप्पणियाँ