गोपालपुर में दिव्य कलश यात्रा

दिव्य कलश शोभा यात्रा




निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में आज द्रोणाचल  गऊशाला  परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ दिव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ।





 सुबह ठाकुर जी के मन्दिर में कलश व कथा पूजन के बाद दिल्ली के कलाकारों की सुंदर झांकियों के साथ सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में शोभायात्रा रवाना हुई जिसमें सेंकड़ों महिलाओं ने मस्तक पर मंगल कलश धारण किए।





शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल डॉनांचल गौशाला पहुंची।जहां व्यासपीठ पर कथा व्यास पंडित आशा राम जी महाराज का सम्मान किया गया व प्रथम दिवस की कथा शुरू हुई। आयोजन प्रमुख सरपंच सविता राठी ने सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ