जो कांग्रेस ने किया वो ही भाजपा कर रही है!
अशोक खेमका का भाजपा सरकार में फिर तबादला
ईमानदारअफसर के रूप में ख्यातिप्राप्त व बार बार के तबादलों से चर्चित 1991 बेंच के हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अशोक खेमका का भाजपा की सरकार में 8वी बार तबादला हुआ है.....आखिर सियासत के लोगों की आंखों में यह ईमानदार अफसर क्यों चुभ रहा है!कांग्रेस की हुड्डा सरकार में 22बार तबादले को झेल चुके इस ईमानदार अफसर को भाजपा की सरकार में भी यही झेलना पड़ रहा है तब सवाल साफ है कि यहां भी बेईमानी पर वार करने वाले को ईनाम के रूप में तबादला मिलता है फिर भ्रष्टाचार की असली सफाई कहा है और भाजपा की सरकार और उनके नेताओ में ईमानदारी कहा है!
इसका जवाब हरियाणा व केंद्र सरकार को देना चाहिए...आखिर आप भी तो वो ही कर रहे है जो कांग्रेस की सरकार कर रही थी!
अगर अशोक खेमका दोषी है तो फिर तबादले से उसका समाधान नहीं खोजा जाना चाहिए और अगर सियासत में भ्रष्टाचार है तब अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए दाद मिलनी चाहिए न कि तबादले की सजा।
भाजपा की हरियाणा सरकार असली वजह बताए कि भ्रष्टाचार विरोधी अफसर को यह सरकार क्या तोहफा दे रही है!
गौरतलब है कि खेमका को जिस विभाग में ही भेजा गया उन्होंने उस विभाग की फाइल खोल कर जांच शुरू कर दी ।बेईमान सियासत उनका तबादला करती रही और ईमानदार यह अधिकारी फाइल खोलता रहा।
अब सवाल यह है कि जब ईमानदार अधिकारी को भाजपा की सरकार नहीं पचा पा रही तब भाजपा ईमानदार कैसे रही!
- संजय सनम
टिप्पणियाँ