जोधपुर के गणमान्य नव नियुक्त मण्डल रेल प्रबन्धक से मिले।
श्री गणपत सालेचा के नेतृत्व में हुई यह सौजन्य मुलाकात...
जोधपुर DRCC सदस्य व उद्यमी श्री गणपत सालेचा के नेतृत्व में जोधपुर के नागेंद्र प्रकाश संचेती, महेंद्र राज लुणावत, राकेश जैन, शांति चंद सालेचा, जसराज बोथरा, ओम प्रकाश सिंघल, PD गुप्ता आदि जोधपुर के व्यापारी व उद्यमी,
मंडल ने रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत से मुलाकात कर उनकी जोधपुर में नियुक्ति पर भावभरा स्वागत कर बधाई दी।
इस अवसर पर उन्हें जोधपुर रेल मंडल के विकास हेतु रेलवे द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए जोधपुर के उद्योगों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर DRM श्री पंत ने रेलवे के विकास में जोधपुर के उद्योगों की सहभागिता की अपेक्षा की और अगले कुछ दिनों में जोधपुर के व्यापारियों के साथ बैठक कर इस पर विस्तृत चर्चा करने की इच्छा जताई।
टिप्पणियाँ