लॉयन्स क्लब जोधपुर बोरानाडा द्वारा जोधपुर DRM का विदाई स्वागत समारोह।
लॉयन्स क्लब जोधपुर बोरानाडा द्वारा आज प्रातः होटल सिक्स सेन्स में मण्डल रेल प्रबन्धक उतर – पश्चिम रेलवे जोधपुर के श्री गौतम जी अरोड़ा का फेयर वेल समारोह होटल सिक्स सेन्स में किया गया ।
लॉयन्स क्लब बोरानाडा के अध्यक्ष गणपत सालेचा ने बताया कि जोधपुर का रेलवे स्टेशन को स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देने एवम अनेक विकास कार्य नई ट्रेनें चालू करवाने के लिए DRM श्री गौतम जी अरोड़ा का आभार प्रकट किया गया ।
लॉयन्स क्लब जोधपुर बोरानाडा द्वारा स्वागत की कड़ी में श्री शांति चन्द सालेचा ने साफा एवम माल्यार्पण द्वारा अध्यक्ष गणपत सालेचा , सचिव लॉयन्स सुरेश लाहोटी , कोषाध्यक्ष जसराज बोहरा , लॉयन्स राजेन्द्र सारस्वत , लॉयन्स ओमप्रकाश सिंघल , लॉयन्स चन्दन बागरेचा , लॉयन्स मांगीलाल बाफना लॉयन्स टीकम चन्द बागरेचा , लॉयन्स राकेश जैन ,अनुपम मेहता ,महावीर चौपड़ा , शिव प्रकाश बन्सल एवं ओमप्रकाश लोहिया व नगेन्द्र संचेती ने स्वागत किया ।
इस अवसर पर DRM जोधपुर के शहर वासियों , स्वयं सेवी संस्थाओं उद्यमियों एवं रेलवे अधिकारियों द्वारा जो सहयोग मिला जिसके कारण जोधपुर रेलवे स्टेशन देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सका जोधपुर जो सदा मुझे याद रहेगा ।
सचिव लॉयन्स सुरेश लाहोटी ने आभार प्रकट किया संचालन श्री शांतिचन्द सालेचा ने किया ।
टिप्पणियाँ