सफलता का मूल मंत्र जानिए

सकारात्मक सोच कामयाबी का मूल मंत्र है---

जिंदगी है तो संघर्ष भी है--कभी धूप भी है कभी छांव भी है पर मन मे सकारात्मक विचारों के रहने से व्यक्ति विपरीत से विपरीत स्थिति को भी अपने अनुकूल बना सकता है।
व्यापार में कामयाब होने के लिए शेक्षणिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती पर शेक्षणिक ज्ञान व्यक्ति को सफल होने में मददगार जरूर बनता है।
व्यापार के क्षेत्र में सफल होने के लिए आपके पास मजबूत संकल्प,कड़ी मेहनत व साफ नियत का त्रिवेणी संगम होना चाहिए---एशिया की सबसे बड़ी गारमेंट मंडी के नाम से सुविख्यात दिल्ली के गांधीनगर से बहुत तेज कामयाबी की छलांग लगाने वालों में से एक नाम श्री राजेश सरावगी ने एक खास साक्षात्कार में उन युवाओं के लिए खास तौर पर यह बात कही जिनके पास शेक्षणिक बड़ी डिग्री नही होने की वजह से अपने आपको नाकाबिल समझने लगते है।
श्री राजेश सरावगी के पास भी  सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री है पर अपनी इच्छा शक्ति व कड़ी मेहनत से उन्होंने दिल्ली के गांधीनगर में अपने आप को एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित कर लिया है।
उनकी सफलता की कहानी अपने अनुभवों के वे दस्तावेज है जो किसी भी युवा के मन मे एक नई प्रेरणा का जोश भर सकते है।
https://youtu.be/oX8oTAq6TuU
व्यापार में किस तरह दूरदृष्टि के साथ निर्णय लेने पड़ते है वक्त के साथ बहुत तेज गति से अपने आपको अपडेट अर्थात दुरस्त करते हुए चलना पड़ता है--किस तरह अपने ग्राहक वर्ग का विस्तार करना होता है और किस तरह विश्वास जीतना होता है।
इस साक्षात्कार में वे सभी प्रेरक बिंदु है जो जीवन के अनुभवों से मिलते है।
किसी कामयाब व्यक्ति के जीवन की कहानी निराश व्यक्ति के मन मे एक नया जोश भर सकती है।
सुनिये इस खास साक्षात्कार को  औऱ कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले।
अगर आपको यह पोस्ट औऱ इसमे शामिल वीडियो प्रेरक व उपयोगी लगे तब इसको पसंद व सांझा करना भी न भूले।
साक्षात्कार--संजय सनम

टिप्पणियाँ