प्लेटफार्म टिकट का पावर बढ़

आपात स्थिति में प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते है!

अगर आपको अचानक यात्रा करने की जरूरत आ गई हो और आपके पास टिकट काउंटर से टिकट लेने का वक्त तक न हो-हो सकता है पहले से लंबी लाइन लगी हो और टिकट की लाइन में लगने से ट्रेन छूटने का खतरा हो तब ऐसी स्थिति में आप प्लेटफार्म टिकट ले कर यात्रा कर सकते है।इसके लिए गार्ड से एक सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा और टिकट परीक्षक को अपनी स्थिति से अवगत कराना पड़ेगा।

प्लेटफॉर्म टिकट ले लेने से आप किस स्टेशन से ट्रेन में चढ़े है वो तय हो जाता है फिर उस स्टेशन से जहां तक आपका लक्षित स्टेशन है उस गंतव्य तक की यात्रा का शुल्क टिकट परीक्षक काट लेगा उसके साथ 250 रुपये अतिरिक्त जुर्माने के रूप में लगेंगे।यहां जिस श्रेणी की टिकट उपलब्ध होगी उस श्रेणी की टिकट आपको 250 रुपये अतिरिक्त ले कर दे दी जाएगी।
अगर आपने अतिरिक्त होशियारी दिखाई अर्थात टिकट परीक्षक को पहले इसकी जानकारी नही दी तथा चेकिंग के वक्त यह राज खुला तब आपके जुर्माने की रकम करीब 1260 रुपये तक की हो सकती है तथा इतना ही नही नियम के मुताबिक जेल भी हो सकती है।
यहां यह भी ध्यान रखे कि यहाँ आपको आरक्षण मिल जाये यह जरूरी नहीं है आपको सामान्य श्रेणी में भी यात्रा करनी पड़ सकती है पर नियम शर्ते पूरी करने पर उसमे कोई बाधा नही होगी।

टिप्पणियाँ