कारोबारी निकली सलमान की फ़िल्म भारत
एक दिन में 43 करोड़ का व्यवसाय किया-पर कुछ दर्शक तो आधी फ़िल्म छोड़ कर बाहर निकले
JAGRAN
ईद के अवसर पर सलमान खान की नई पिक्चर रिलीज होती है और सलमान के लाखों प्रशंसको को इनकी फ़िल्म का इंतजार भी रहता है।इस ईद पर सलमान और कैटरीना की भारत बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और ईद के अवसर पर इस फ़िल्म को देखने भीड़ भी जोर से उमड़ी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच पर यह फ़िल्म भारी पड़ी अर्थात सलमान के दीवानों ने इस फ़िल्म के लिए मैच को छोड़ दिया।
पर खबर है कि फ़िल्म की पटकथा दर्शकों को बांध नही सकी और लोग आधी फ़िल्म देखकर उसे छोड़ कर आने लगे।दर्शकों का कहना था कि फ़िल्म बोरिंग थी -बांध कर रखने में सफल नही थी।आजादी के समय की कहानी,हिन्दू मुस्लिम रूप, भागम भागी में लोगो को फ़िल्म समझ ही नही आई।
NBT
भारत की व्याख्या एक इंटरव्यू के माध्यम से जरूर शानदार बताई गई कि भारत भारत ही है उसका कोई जात धर्म नही है वो सब मे एक है।फ़िल्म में हल्का रोमांस था कॉमेडी थी पर लोगो को हंसाने के लिए पर्याप्त नही थी।अब सलमान में वो जवानी की रंगत नही दिख रही जो अपने दम पर फ़िल्म को खींच कर ले जा सके।
दर्शकों को कैटरीना भी अधिक समझ नही आई -लोग यहां तक कह गए कि अब ये बुड्ढे लगने लगे है इसलिए जवानी,प्यार रोमांस इनमें जीवंत नही लगता जो पहले कभी देख कर आया करता था। लोग यह भी कहते दिखे कि सलमान की फिल्मों में हिन्दू मुस्लिम का रंग पटकथा में जो आता है वो भी हमे नही भाता है।क्या फ़िल्म में कहानी का रूपक हिन्दू,मुस्लिम,पाकिस्तान को छोड़ कर नही बनाया जा सकता -यह दर्शकों का सवाल भी था।
यह सही है कि पहले ही दिन इस फ़िल्म ने रिकॉर्ड व्यवसाय किया है पर पहले दिन तो लोग बहुत कुछ सोच कर आये थे अब वो दुबारा इस फ़िल्म को देखने क्या जाएंगे-यह सोचने की बात है।ईद का अवसर था और छुट्टी का दिन और इसका उपयोग अगर नई फिल्म के साथ हो तो लोग क्यों न देखेंगे।सवाल यह है कि क्या अब लोग इस फ़िल्म को देखने के लिए अपने खास को कहेंगे-गर नही तो फिर फ़िल्म के नाम वजनदार हो सकते है पर फ़िल्म की पटकथा,फिल्मांकन बोझिल कही जाएगी।
ZeeNews
बेशक सलमान का नाम बड़ा है,ब्रांड बड़ा है और पहले ही दिन जो व्यवसाय किया वो आंकड़ा भी बड़ा है इसलिए अभी यह कहने की हिम्मत करना कि फ़िल्म दमदार नही है यह जोखिम भरा है पर क्या करे जब देखने वाले ही यह कहते है कि साहिब सच ही कड़वा है।
टिप्पणियाँ