देश भर से आ रहे जय श्री राम के पोस्टकार्ड





जय श्री राम के पोस्टकार्डों का लगा अम्बार



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जय श्री राम के उद्घोष पर पलटवार प्रतिक्रिया से बंगाल की सियासत में ममता बनर्जी के प्रति जय श्री राम को लेकर भावनात्मक सवाल भी खड़े कर दिए गए थे।बंगाल ही नही बल्कि देश की जनता के मन मे ममता बनर्जी की बार बार जय श्री राम पर कड़क प्रतिक्रिया से ममता का श्री राम विरोधी माहौल बन गया और जय श्री राम के नारे से ममता दीदी को लाखो की संख्या में पोस्ट कार्ड भेजने की भाजपा मुहिम से कोलकाता के कालीघाट के पोस्ट ऑफिस में जय श्री राम के नारे से भरे पोस्ट कार्डो का अम्बार लग जाने की खबर है

Dainik Bhaskar
अयोध्या के संत समाज से,मध्यप्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से व देश के विभिन्न भागों से लोग ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे पोस्ट कार्ड भेज रहे है। पश्चिम बंगाल भाजपा ने 10 लाख पोस्ट कार्ड जय श्री राम के भेजने की बात कही थी अब तृणमूल से उसका जबाब 20 लाख पोस्ट कार्ड जय हिंद जय बंगला के नाम से भेज कर देने की बात कही जा रही है।

THE NEWS
अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी यह भी कहती है कि ममता दीदी के निवास पर इन पोस्ट कार्ड की डिलीवरी लेने से मना कर दिया जा रहा है पर कालीघाट पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को पोस्ट पहुंचाने का अपना दायित्व निभाना ही पड़ता है ।इस प्रकार जय श्री राम के पोस्टकार्डों की भरमार से कालीघाट पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

THE NEWD

इधर जय श्री राम पर ममता का विरोध राजनीतिक व अराजनीतिक अभी भी जारी है।फ़िल्म अभिनेत्री कोइना मित्रा ने अपने ट्वीट के दुआरा ममता के बयान का कड़ा विरोध किया था।ड्रीम गर्ल व भाजपा सांसद हेमामालिनी ने ममता बनर्जी के श्री राम उद्घोष पर पलटवार प्रतिक्रिया को संस्कारो की कमी बता कर ममता पर वार किया।

कुल मिलाकर जय श्री राम के इस जयघोष ने भाजपा का प्रतीक बन कर ममता के लिए उकसावे का काम किया--यह भी सच है कि अगर शुरुआत से ही ममता इस नारे को सहज रूप में लेकर आगे बढ़ जाती अर्थात जबाबी प्रतिक्रिया नही देती तो आज यह नारा फिर ममता को उकसाने का यंत्र नही बनता पर बार बार की प्रतिक्रिया से अब यह नारा जन मानस के मन के सवाल के रूप में खड़ा हो गया है और भाजपा को मैदान सुना मिल गया है क्योकि जनता की विपरीत प्रतिक्रिया से ममता बनर्जी कही बेक फुट पर है और भाजपा बंगाल के पिच पर क्रीज के बाहर आकर जय श्री राम के बेट से बेटिंग कर रही है( समाचार तथ्य- The News, सोशल मीडिया,पत्र)

PLEASE LIKE SHARE FOLLOW SANJAY SANAM


टिप्पणियाँ