प्रेमी ने दिया प्रेमिका के घर के सामने धरना
धरना प्रदर्शन राजनीति में होते है पर प्यार में धरना की घटना जब सुनने को मिले तो रोमांच आ ही जाता है।बंगाल जहां जय श्री राम के स्लोगन की सियासत में गर्म था वहां जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी कस्बे में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को पाने की जिद अर्थात शादी करने के लिए प्रेमिका के घर के सामने रात भर धरने में बैठ गया।
सोशल मीडिया न्यूज़
युवक अनंत बर्मन की इस दीवानगी की चर्चा और प्रेमिका लिपिका को पाने के लिए इस हद तक गुजर जाने की यह घटना लोगो के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योकि कहानी में ट्विस्ट है प्रेमी को शिकायत थी कि प्रेमिका उससे अब कतरा रही है अर्थात शादी करना नही चाह रही तब वह अपने 8 वर्ष पुराने प्यार को पाने के लिए आंदोलन पर उतर गया- प्यार सच्चा था और प्रेमी अपनी धुन का पक्का था इसलिए अंततः जीत गया।
जागरण
एक ऐसी घटना जिसमे प्यार फिर अलगाव सा अहसास और फिर इंकलाब---उतार चढ़ाव के दौर से निकला दिलों का यह संसार।अंनत बर्मन ने रात भर धरने पर बैठ कर प्रेमिका के पिता को मजबूर कर दिया और इसमे उसको मोहल्ले वालों का भरपूर साथ मिला--कन्नी काटने वाली प्रेमिका जब मंदिर में दुल्हन के रूप में आकर विवाह सूत्र में बंध गई तब धरने पर बैठी यह मोहब्बत जीत गई थी ।धुपगुड़ी के चकलापाड़ा मोहल्ले के इस प्रेमी जोड़े के प्यार की जीत की चर्चा जोरों पर है।
टिप्पणियाँ