शाहिद से बोली मीरा-बेबी आपके चमकने का वक्त है।
सलमान खान की भारत के बाद शाहिद कपूर की कबीर सिंह की स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री से फ़िल्म प्रेमियों की बल्ले- बल्ले हो गयी है।बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की प्रतीक्षित मूवी कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्यार और जुदाई पर आधारित इस प्रेम कहानी में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. तथा सोशल मीडिया पर मूवी को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है अर्थात सोशल मीडिया पर फ़िल्म की जमकर चर्चा तथा प्रशंसा मिल रही है।.
कबीर सिंह की गुरुवार को हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने फ़िल्म देखने के बाद इंस्टा पर फ़िल्म का लुक शेयर करते हुए एक शेर से पति की दिल खोलकर तारीफ करते हुए लिखा---
, ''आ जमाने आज़माले रूठता नहीं, फासलों से हौसला ये टूटता नहीं...बेबी मुझे आप पर गर्व है. ये आपके शाइन करने का वक्त है.''मीरा ने शाहिद को जैसे यह कह दिया कि यह अब आपके चमकने का वक्त है अर्थात किस्मत अब आपके साथ है।
इस फ़िल्म में शाहिद का लाउड करेक्टर लोगों को जबरदस्त प्रभावित कर रहा है शाहिद के अलावा कियारा आडवाणी की सादगी भी फ़िल्म प्रशंसको को मन भा रही है। फ़िल्म के ट्रेंड विश्लेषक यह अनुमान लगा रहे है कि पहले दिन यह फ़िल्म 7 करोड़ का व्यवसाय कर सकती है।. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कबीर सिंह की जमकर तारीफ की है. फिल्ममेकर करण जौहर ने कबीर सिंह को मॉर्डन देवदास का टैग दिया है.
कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. यह फ़िल्म फिल्म तेलुगू ब्लॉबस्टर अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. दक्षिण में अर्जुन रेड्डी को जबरदस्त सफलता मिली थी. जिसकी वजह से अब यही उम्मीद शाहिद कपूर की कबीर सिंह से भी की जा रही है. अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की भारत के आगे कबीर सिंह कैसी टक्कर देती है इस फ़िल्म की कहानी प्यार और जुदाई से बंधी होने व पात्र युवा होने की वजह से यह फ़िल्म भारत को अच्छी टक्कर देती लग रही है। प्यार की ऐसी कहानी जिसमे प्रेमी मिलते नही-दर्द की गली से निकलती हुई देखने वालों की आंखों को नम भी कर देती है।
टिप्पणियाँ